November 23, 2024

100 रुपये किलो पहुंचा टमाटर, हरी सब्जियों के भी दाम बढ़े

कोरबा। बाजार में हरी सब्जियों की बढ़ी कीमत ने गृहणियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। सप्ताह भर पहले 50 रुपये किलो बिक रहा टमाटर अब 100 रुपये पहुंच गया है। दाम दुगने होने से थाली में सलाद के रूप में दिखने वाला टमाटर अब सब्जियों से भी गायब हो चला है।
रसोई की शान कही जाने वाली टमाटर की कीमत 100 रुपये किलो पहुंच गई है। ऊंचे दाम पर बिक्री से आम लोगों की बजट से बाहर हो गया है। मानसून की सक्रियता से लोकल की सब्जियों के आवक कम होने से यह स्थिति निर्मित हुई है। हरी सब्जियों के दाम बढ़ने से रसोई की स्वाद इन दिनों फीकी पड़ गई। सब्जियों के उत्पाद में जिला अभी भी आत्मनिर्भर नहीं हुआ है। टमाटर के अलावा भिंडी, बैगन, करेला जैसी सब्जियों के लिए जिले का बाजार अब भी दीगर जिले या राज्य से आने वाली सब्जियों पर निर्भर हैं। जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक 10 से 20 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर के दाम में वृद्धि होना हैरान कर देने वाला है। किसानों को तकनीकी खेती के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वर्षा काल में टमाटर जैसी सब्जी का दाम नहीं मिलता हैं। बताना होगा कि वर्षा काल शुरू होने से किसानों बाड़ी में नए फसल लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। नए सिरे से हो रही बोआई के बाद फसल लगने में दो से तीन माह का समय लगेगा। तब तक बाजार में हरी सब्जियों की महंगाई बनी रहेगी।

Spread the word