गौरव पथ की सूरत बिगाड़ रहे भारी वाहन
0 लोगों ने एक दिवसीय भूख हड़ताल कर किया प्रदर्शन
कोरबा। गौरव पथ में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। जिसे लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल का ऐलान किया गया था। जिसके तहत सोमवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक करीब 3 घंटे भूख हड़ताल कर प्रदर्शन किया गया। पुलिस, प्रशासन व नायब तहसीलदार की समझाइश पर आंदोलन समाप्त किया गया।
गौरव पथ की आजादी के लिए कोल ट्रांसपोर्टिंग गाडिय़ों को बाईपास रोड में डाइवर्ट करने की मांग की गई। चुनाव से पहले दीपका के गौरव पथ मार्ग को पूर्ण बंद करा कर निर्माण बाईपास रोड में डाइवर्ट किया जाना सुनिश्चित करने की मांग की। भूख हड़ताल करने वाले समाजसेवी उमा गोपाल ने बताया कि आज की भूख हड़ताल व एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सांकेतिक रूप से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा इस मार्ग को पूर्ण बंद कराकर भारी-भरकम कोयला ट्रांसपोर्टिंग गाडिय़ों को निर्माण बाईपास मार्ग में डाइवर्ट करने के लिए 10 दिनों के बाद पूर्ण तैयारी के साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया जाएगा। पुलिस प्रशासन व नायब तहसीलदार के समझाइश व प्रयास के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया है। दीपका नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत गौरव पथ में थाना चौक से दीपका चौक रेलवे फाटक होते हुए कृष्णा नगर तक भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए पहले भी धरना प्रदर्शन एवं आदोलन किया गया था। जिससे 15 दिन तक पूर्ण रूप से गौरव पथ पर भारी वाहन चलना बंद हो चुका था, लेकिन यह फिर से चालू कर दिया गया। जिससे दीपका के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के छोटे- छोटे बच्चे निरंतर स्कूल जाने के लिए उक्त मार्ग का उपयोग करते हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मार्ग पर पहले भी दुर्घटना हो चुकी है। जिससे जान माल का नुकसान भी हुआ है। जिसे लेकर सोमवार को प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी।