November 22, 2024

कर्मियों की समस्या दूर नहीं हुई तो करेंगे गेट मीटिंग

0 छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ करेगा अधीक्षण अभियंता सिविल से पत्राचार
कोरबा।
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ बिजली कर्मियों के साथ आउटसोर्सिंग व अनियमित मजदूरों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है। प्रबंधन के उच्च अफसरों के समक्ष निराकरण की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित हुई।
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ की बैठक सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व स्थित कार्यालय में आयोजित हुई। इसमें उत्पादन कंपनी के अंतर्गत सिविल में कार्यरत आउटसोर्सिंग, अनियमित मजदूरों के पीएफ राशि, ईएसआईसी, मेडिकल कार्ड, हाजिरी कार्ड, कॉलोनी में व्याप्त अवैध आवास कब्जा, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, नाली सफाई, असामाजिक गतिविधियों सहित अन्य असुविधा में सुधार हेतु विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा उपरांत अधीक्षण अभियंता सिविल को पत्राचार करने व मांग पूरी न होने पर गेट मीटिंग करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान अनियमित मजदूरों के अध्यक्ष नवरतन बरेठ, उत्पादन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस खूंटे, उपाध्यक्ष जीपी राजवाड़े, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा साहू, सचिव लोचन दास, ठेका मजदूरों में तिहारु दास, गीतराम, विजय पाटले, संतोष दास, रामदास, कार्तिक राम व वितरण इकाई के सचिव यशवंत राठौर उपस्थित रहे।

Spread the word