December 23, 2024

प्राथमिक शाला सरईसिंगार में मना शाला प्रवेश उत्सव

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सरईसिंगार में बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। हमारे बगिया के फूल नवाचार के साथ मुंह मीठा तिलक लगाकर माला पहना कर बच्चों का पद चिन्ह लेकर स्वागत शाला प्रवेश करवाया गया। कार्यक्रम में अतिथि जनपद सदस्य अनिल टंडन, सरपंच निशू राकेश राज, निगरानी समिति सदस्य और शाला समिति के सदस्य लक्ष्मी बंजारे, शरद गुप्ता, प्रधान पाठक राजकुमार निर्मलकर, शिक्षिका वसुंधरा कुर्रे, छदन बाई चौहान, मान कुंवर यादव, शैल कुमारी यादव, दुर्गा बाई, आशीर्वाद, सोनकुंवर, संतोषी बाई, प्रमिला, रोशनी, गनेश बाई, हरकुंवर, कृति बाई, सरस्वती बाई, अशोका बाई, मोगरा बाई, बिना बाई, रम शीला बाई, लक्ष्मी बाई, विमला बाई, समारिन बाई, राजीन बाई, हरा बाई, दूज बाई आदि उपस्थित रहे।

Spread the word