वार्डों में विकास कार्य ठप, कोसाबाड़ी जोन कार्यालय का घेराव
0 महापौर पर लगाए गंभीर आरोप, लोगों में भारी आक्रोश
कोरबा। नगर पालिक निगम के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य ठप हैं। संबंधित वार्डों के पार्षदों ने नाराज वार्डवासियों के साथ मिलकर कोसाबाड़ी जोन कार्यालय का घेराव कर दिया। आक्रोशित लोगों ने महापौर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा पार्षदों ने महापौर पर आरोप लगाया है कि उनका अब तक का कार्यकाल निष्क्रिय रहा है। भाजपा पार्षदों के वार्ड में विकास कार्य करने में भेदभाव किया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद ने बताया कि उसके कार्यकाल को साढ़े तीन साल हो चुके हैं। हर साल 7 लाख रुपये पार्षद निधि के तहत विकास कार्य के लिए प्रावधान किया गया है, लेकिन तीन साल से इस निधि का उपयोग ही नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश वार्डों में जो सीसी सड़क बने हुए थे वही मौजूद है। वर्तमान में सड़कों के विकास का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। वार्डों में अधेरा पसरा रहता है। स्ट्रीट लाइट की सुविधा भी नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कई बार महापौर से इस संबंध शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन वे पूरी तरह से निष्क्रिय हैं। घंटों जोन कार्यालय कोसाबाड़ी के सामने भाजपा पार्षद व आक्रोशित लोग आंदोलन करते रहे।