December 23, 2024

हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, घंटों गुल रही बिजली

कोरबा। उमस भरी गर्मी बढ़ने से एक बार फिर बिजली की खपत बढ़ गई है। इसके कारण ट्रांसफॉर्मर व विद्युत तारों पर लोड बढ़ने लगा है। लोड बढ़ने के कारण विद्युत तार टूट कर गिर रहे हैं। लगातार ट्रांसफॉर्मर में भी खराबी आ रही है। इसी तरह की घटना बीती रात बुधवारी सब स्टेशन क्षेत्र में सामने आई, जहां तार टूटने से क्षेत्र में बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे।
मंगलवार रात करीब 11 बजे बुधवारी वीआईपी मार्ग में हाईटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा। बुधवारी बस्ती की ओर खींचा गया यह तार टूटकर गिरने के साथ ही जोरदार धमाके ने सबको चौंका दिया। लोग घरों से बाहर निकले तो तार टूटा पाया। तार का एक हिस्सा बीच सड़क पर लटक रहा था और मोहल्ले के लोग सड़क पर मौजूद रहकर आने जाने वालों को सचेत कर रहे थे। हालांकि लाइन ट्रिप होने से विद्युत प्रवाह थम गया, लेकिन खतरा बना रहा। बता दें कि दो दिन पहले ही इसी मार्ग पर स्थित अपना हार्डवेयर के पास भी हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया था। यह दूसरी घटना है जब हाईटेंशन तार टूटकर गिरा है।

Spread the word