August 21, 2024

लोक सेवा केंद्र का संचालन करने वाला शिक्षक निलंबित

कोरबा। जिले में एक और सहायक शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। कोरबा विकासखंड के ग्राम कल्दामार शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) कंशराम पैकरा पढ़ाई-लिखाई कराना छोड़ लोक सेवा केंद्र का संचालन कर रहा था। इसके संबंध में कलेक्टर जनदर्शन में की गई शिकायत के उपरांत जांच कराई गई। दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने उसे निलंबित कर दिया है। बता दें कि इससे पहले जिले के ही पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत घुमानीडांड के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) जगतपाल कोर्चे को आम आदमी पार्टी का प्रचार-प्रसार करने का दोषी पाए जाने पर जिला शिक्ष अधिकारी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया है।

Spread the word