जनता से जुड़ाव का प्रमुख साधक राजीव युवा मितान : श्याम नारायण
कोरबा। करतला ब्लॉक राजीव युवा मितान की समीक्षा बैठक करतला जनपद पंचायत सभागार में राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी की अध्यक्षता रखी गई। इसमें करतला ब्लॉक के अठहत्तर पंचायत क्लब के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
बैठक में श्याम नारायण सोनी ने क्लब के सभी पदाधिकारियों से पिछले साल होने वाले कार्यक्रम की जानकारी ली। साथ ही आगामी कार्यक्रम कैसे हो, कैसे किया जाए उस पर विस्तृत चर्चा की। श्याम ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश ने राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर गांव-गांव में लोगों की बीच जाने व जुड़ाव का एक अच्छा माध्यम साबित हुआ है। उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ की मूल भावना को जिस प्रकार से संरक्षण करने व उभारने का प्रयास हुआ है, वह अपने आप में अन्य प्रदेशों के लिए एक उदाहरण है। श्याम ने कहा कि हमें छत्तीसगढ़ की समूल योजनाओं को कैसे जन-जन तक पहुंचाएं इस पर लगातार कार्य करना है, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सके। इस अवसर पर रामपुर विधानसभा महिला समन्वयक धनेशवरी कंवर ने क्लब के सदस्यों के किए गए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने कहा कि हमे गर्व होना चाहिए कि हम सब राजीव युवा मितान की महती योजना के हिस्सा हैं और हमें अपने संस्कृति को बचाए रखने की जिम्मेदारी मिली हैं। निश्चित ही शासन गरीब, किसान, मजदूर व बेरोजगारों के उत्थान के लिए नए-नए कार्य योजना ला रही है। इसे जनता तक पहुंचाने का काम हम सभी को मिलकर करना है। इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब की महिला जिला समन्वयक नफीसा बेगम, रामपुर विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष शिवम राय, आशुतोष वर्मा, अमन अग्रवाल, महेश मैत्री, रजनीकांत पटेल, समेत क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।