November 25, 2024

अंडर ब्रिज बनाए जाने की मांग पर पताढ़ी के पास ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

0 कोरबा-चांपा मार्ग पर किया आवागमन बाधित, लोग हुए परेशान
कोरबा।
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों को कई तरह की समस्याएं हो रही है। सुगम आवागमन के लिए अंडर ब्रिज बनाए जाने की मांग को अनसुना कर दिया गया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। चक्काजाम के कारण लोगों को जाम में फस कर परेशान होना पड़ा।
एनएच मार्ग में पताढ़ी के पास ग्रामीणों ने अंडर ब्रिज की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से ग्राम पताढ़ी के पास बन रहे एनएच मार्ग पर अंडर ब्रिज की मांग की जा रही है, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में असुविधा महसूस न हो और दुर्घटनाओं से बचा जा सके, लेकिन उनकी मांगों को अनसुना किए जाने पर ग्रामीणों ने गुरुवार को चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय बन रही एनएच सड़क में वाहनों के आने जाने से भारी कीचड़ से लोगों को कठिनाइयों हो रही है। दोपहिया वाहन चालक कीचड़ में फंस कर गिर रहे हैं। स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। कीचड़ से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। चक्काजाम की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने अंडर ब्रिज की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था, लेकिन अब तक कोई पत्र का जवाब नहीं आया है। ग्रामीणों की मांग है कि उनके बच्चों के जाने आने के लिए बीच रास्ते में एक अंडर ब्रिज दिया जाए ताकि बच्चों को घूमकर स्कूल न जाना पड़े। ग्रामीणों ने अपनी इसी मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।

Spread the word