November 7, 2024

30 वर्षों की सेवा उपरांत प्रभारी प्राचार्य जीपी लहरे हुए सेवानिवृत्त

0 सहायक शिक्षिका नंदिता थवाईत का अन्यत्र स्थानांतरण
0 सहारोह आयोजित कर दोनों को दी गई सम्मानजनक विदाई

कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में लगभग 30 वर्षों की सेवा देने के बाद व्याख्याता व भूतपूर्व प्रभारी प्राचार्य जीपी लहरे सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने 1993 से विद्यालय में अपनी सेवा की शुरुआत की। वहीं वर्ष 2008 से पदस्थ सहायक शिक्षिका नंदिता थवाईत का अन्यत्र स्थानांतरण किया गया है। विद्यालय में समारोह आयोजित कर दोनों को सम्मानजनक विदाई दी गई। समारोह में उतरदा के पांचों विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जीपी लहरे के प्रभारी प्राचार्य के काल में विद्यालय एवं छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं का गुणवत्ता पूर्ण विकास हुआ। विद्यालय में स्वच्छ विद्यालय के रेटिंग में टू स्टार से फाइव स्टार तक की अपनी यात्रा की। विद्यालय के अधोसंरचना में विकास हुआ, ग्रामीण तथा एसएमडीसी के सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों की विद्यालय की गुणवत्ता विकास में सहभागीता बड़ी। छात्र-छात्राएं विज्ञान, सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा स्काउट गाइड में जिले, संभाग, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके निर्देशन में संस्था के व्याख्याता राकेश टंडन ने विद्यालय में नवाचार करते हुए स्मार्ट रूम, स्टेमलैब, विज्ञान केंद्र, सहेली कक्ष, साबुन बैंक ऑक्सीजोन, जैविक खाद निर्माण केंद्र की स्थापना करते हुए विद्यालय को प्रिंट बीच रिच बनाया। उनके निर्देशन में कोरबा जिला के एकमात्र पंजीकृत विज्ञान क्लब एवं विज्ञान केंद्र की स्थापना हुई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का उन्नयन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में हुआ। वर्षों से खंडहर हो चुके पुराने लगभग 10 भवनों का डिस्मेंटल का कार्य इनके कार्यकाल में हुआ। शिक्षिका नंदिता थवाईत शासन तथा विद्यालय से निर्धारित अपने समस्त कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए भिलाई बाजार में प्रधान पाठक के रूप में पदोन्नत हुईं। विदाई समारोह में संस्था प्रमुख पीपी अंचल ने जीपी लहरे एवं नंदिता थवाईत को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता उत्तम सिंह मरावी, नरेंद्र कुमार पाटले, पी खांडे, अनुज कुमार जांगड़े, नीलिमा सोनी, ममता मांडले, राकेश टंडन, घनश्याम प्रसाद भास्कर, सुधीर कुमार चंद्रा, निर्मला शर्मा, राजेंद्र कैवर्त, वंदना लहरे, लिपिक शीलू ध्रुव, भृत्य प्रभात कुमार मिश्रा, दिलहरण सिंह राजपूत, हरिशंकर श्रीवास, रमतिला कोरवा, बालक पूर्व माध्यमिक शाला से प्रधान पाठक सीआर आदित्य एवं कन्या पूर्व माध्यमिक शाला से प्रधान पाठक नित्यानंद नेटी, शिक्षक गौतम रात्रे, सोनवानी, सीडी कुर्रे, प्राथमिक शाला से प्रधान पाठक मधु बनर्जी, प्रधान पाठक नरेंद्र कुमार कंवर, शिक्षक चांदनी सोनी, संतोष कुमार आर्मो उपस्थित रहे।

Spread the word