December 23, 2024

बीकन स्कूल एसईसीएल में मनाया गया 38वां स्थापना दिवस

कोरबा। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी 14 जुलाई शुक्रवार को बीकन स्कूल एसईसीएल में प्राचार्य एम.बी. गाडलिब के नेतृत्व में 38वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। साथ ही कल्पना मिश्रा की ओर से लाये गये पौधों का रोपण प्राचार्य व शिक्षिक-शिक्षिकाओं ने विद्यालय परिसर में किया। इस कार्यक्रम में विद्यालयीन बच्चे तथा शिक्षकों की सहभागिता रही।
इस अवसर पर जी.एस. पटेल, चंदना अधिकारी, देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, यातीमा अतुल नाथन, परमिता बारीक, एसके नाडीग, एन हिंडारिया, रश्मि, एमजे चौहान, डी सिंह, सलोमी बाघ, अपराजिता, सांनतनु सेठ, आंचल, मोहन तिवारी, हीरानंद साहू, रूपक दास, ऐश्वर्या साहू, बीना साहू, शालिनी केसर, सुदेश सिंह, नरोत्तम, मिठू चटर्जी, निखिलेश, संतोषी, लखन, अरुणा आदि उपस्थित थे।

Spread the word