November 22, 2024

सेंधमारी के बाद कुसमुंडा बैंक प्रबंधन हरकत में आया

0 बैंक परिसर में जरूरी सुरक्षा उपायों में जुटा
कोरबा।
बीते 7 जुलाई की दरम्यानी रात जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में चोरों ने सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया था। पीछे से बैंक भवन की दीवार तोड़ कर बैंक में प्रवेश किया और कई लॉकर्स को तोड़ने का असफल प्रयास भी किया था, हालांकि चोर बैंक से नकद चोरी करने में सफल नहीं हुए। इस घटनाक्रम के बाद बैंक प्रबंधन ने बैंक की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं। इस कड़ी में शनिवार दोपहर कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा बैंक परिसर पंहुचे और बैंक मैनेजर से बैंक की सुरक्षा में उठाए जा रहे आवश्यक कदम की जानकारी ली।

बैंक मैनेजर संजय लकड़ा ने बताया कि बैंक के पीछे काफी झाड़ियां थी, जिसे काटा गया है। बैंक के पीछे भी कैमरे लगाने का काम चल रहा है। इसके आलावा बैंक के अंदर और बाहर जिन स्थानों पर कैमरे नहीं हैं, वहां पर भी कैमरे लगाए जा रहे हंै। बैंक का भवन काफी पुराना है जिससे कई स्थानों पर दीवार जर्जर हो चुकी है, वहां भी जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जा रहा है। बैंक की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि बैंक परिसर में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता थी। बैंक मैनेजर को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं बैंक के अंदर भी सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। रात के समय बैंक के आसपास पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है।

Spread the word