December 23, 2024

बालकोनगर के समीप पहुंचे हाथी, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

कोरबा। लेमरू क्षेत्र में हाथियों का दल कुछ दिन पहले विचरण कर रहा था। यह झुंड विचरण करते हुए बालकोनगर के समीप आ गया है। वन विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है और साथ ही मुनादी भी कर रही है। विचरणरत दल में लगभग 14 से 15 हाथी शामिल है। इस दल में तीन बेबी एलीफेंट भी है। वन विभाग बालकोनगर बैरियर के पास लोगों को नहीं जाने की हिदायत दे रहा है। उनका कहना है कि हाथी नजदीक में आ गए हैं, जिससे खतरा बना हुआ है। कल सुबह मॉर्निंग वॉक करने गए युवकों ने हाथियों का दल देखा था। हाथियों के दल समीप आने की सूचना के बाद बालकोनगर कॉलोनी में भय का माहौल है। वन विभाग लगातार मुनादी और अलर्ट जारी कर रहा है। हाथी का लोकेशन व निगरानी टीम साथ-साथ है।

Spread the word