November 23, 2024

सिरबिदा के बच्चों को तत्काल रेडी टू ईट दिया जाए : राजेश यादव

0 बच्चे रेडी टू ईट क्या होता है नहीं जानते, एक भी आंगनबाड़ी केंद्र नहीं
कोरबा (कटघोरा)।
विकासखंड कटघोरा के ग्राम पंचायत सलोरा (ख) के आश्रिम ग्राम सिरबिदा की ग्राम स्वास्थ्य व स्वच्छता एवं पोषण समिति ने भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी व छत्तीसगढ़ पोषण अभियान समिति के सदस्य राजेश यादव को पिछले 5 वर्षों से रेडी टू ईट व आंगनबाड़ी केंद्र से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने संबंधी ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञात हो कि ग्राम सिरबिदा में यादव ने ग्राम चौपाल लगाया था जिसमें पेयजल समस्या, वृद्धा व विधवा पेंशन, रेडी टू ईट आदि विषयों पर चर्चा की गई थी। हैंडपंप को सुधारने पीएचई विभाग को कहा गया था। इस ग्राम को अब तक कई वर्षों से रेडी टू ईट न मिलना गंभीर समस्या है। यहां के बच्चे रेडी टू ईट क्या होता है जानते नहीं हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि अनेक बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
महिलाओं ने ज्ञापन देते हुए यादव को बताया कि हमने आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव कर जनपद पंचायत व महिला बाल विकास अधिकारी को पत्र लिखा है, किंतु अभी तक समस्या का कोई हल नहीं निकला है। यादव ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले समस्त प्रकार के लाभ व रेडी टू ईट जल्द ही बच्चों, शिशुवती व गर्भवती माताओं को प्रदान करने तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने हेतु प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पटवारी रिकॉर्ड के अनुसार सिरबिदा ग्राम राजस्व ग्राम में आता है। यहां घरों की संख्या 45 तथा ग्रामीणों की संख्या लगभग 255 है। यदि महिला बाल विकास अधिकारी चाहते तो मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोला जा सकता है, किंतु अब तक इस विषय पर ध्यान न दिया जाना गंभीर विषय है। ग्रामवासी शासन की योजनाओं की बाट जोह रहे हैं।
इस अवसर पर रुक्मणी यादव ब्लॉक समन्वयक, मंजू कंवर एमटी, कदम बाई मितानिन, निर्मला बाई, कौशिल्या बाई, अवधा बाई, सुजाता कंवर, नीता कंवर, अमृता बाई, राज कुंवर, अमृता कंवर, गायत्री बाई, सीता बाई, जानकी कंवर, शांति बाई, गनपत बाई, उमा बाई, सरिता कंवर, बबिता कंवर, ललिता कंवर आदि उपस्थित थीं।

Spread the word