December 23, 2024

प्रदेश की परंपरा को बचाना ही मितान का उद्देश्य : श्याम नारायण

कोरबा। छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल का आयोजन जिले में निरंतर जारी है। इसे बढ़ावा देने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी लगातार विभिन्न वार्ड में सक्रिय नजर आ रहे। बालको परसाभाठा वार्ड में उन्होंने कहा कि खेल को लेकर बच्चों में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री की कल्पना आज वास्तविक रूप में दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों में अपने संस्कृति की भावना पनपना ही मुख्यमंत्री का उद्देश्य रहा है, जो आज साकार दिखाई दे रहा है। अब यह योजना लोगों के दिल में हैं।

राजीव युवा मितान के विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने राजीव युवा मितान योजना को छत्तीसगढ़ के मिल का पत्थर कहा, जिसके दूरगामी सोच की परिकल्पना हमें अभी से दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि जिस मकसद से क्लब का गठन किया गया है, आज वह अपने मूर्तरूप में नजर आ रही है। इसके अलावा वार्ड पार्षद बद्री किरण ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब अध्यक्ष शहजाद खान, रमेश महंत, दीपक दास, नरेंद्र यादव, शिक्षक सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे।

Spread the word