November 7, 2024

हादसे से बचाने मवेशियों को पहनाए गए रेडियम पट्टी

कोरबा। राष्ट्रीय राजमार्ग बिलासपुर से कटघोरा में सड़कों पर बैठे घूमंतु पशुओं को दुर्घटना से बचाव के लिए रेडियम बेल्ट पशु विभाग की ओर से पहनाने का कार्य किया जा रहा है। सड़कों पर बैठे पशु अक्सर रात में दुर्घटना का शिकार हो जाते है, जिससे वाहन चालकों की भी जान चली जाती है। ऐसे में रेडियम बेल्ट से दूर से ही वाहन चालकों को चमक से सतर्क होने का मौका मिलता है एवं सड़क दुर्घटना होने से बच जाते हैं।
इस कड़ी में कोरबा शहर में भी रेडियम बेल्ट लगाया गया था तथा नेशनल हाईवे स्थित घूमंतु पशुओं को पाली शहर, तिवरता दीपका मार्ग व कटघोरा मार्ग में करीब 70-80 पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाया गया। इस कार्य के लिए जिला अधिकारी उप संचालक डॉ. एसपी सिंह के साथ जिले से डॉ. एच.के. सोनी ने उपस्थित होकर कार्य संपादन कराया। साथ में पाली विकासखंड के डॉ. यू.के. तंवर के नेतृत्व में डॉ. प्रशांत देवांगन, डॉ. निकिता डहरिया, एस.पी. खांडे, घनश्याम कंवर, शशिकांत वारे एवं विभागीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी साथ रहे। उप संचालक ने सभी पशु पालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें एवं आमजनों से निवेदन किया गया कि जिन पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाया गया है उसे न उतारे, ताकि सभी के जान माल की रक्षा हो सके।

Spread the word