March 20, 2025

पत्नी और बच्चों के वियोग में युवक ने लगाई फांसी

कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भैरोताल निवासी परस राम धनवार पिता झंगलु राम बिंझवार (40) ने शुक्रवार की सुबह अपने निवास स्थान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बारे में बताया जा रहा कि वह शराब पीने का आदी था, जिस कारण से उसकी पत्नी और बच्चे उसे छोड़कर चले गए हैं। इससे वह काफी व्यथित था। आशंका जताई जा रही है कि संभवत: इसी कारण से परस राम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी होगी। घटना की सूचना पर प्रधान आरक्षक अनुज सिंह और आरक्षक विद्या सागर ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Spread the word