November 7, 2024

संतोष राठौर को उनके स्वयं के समाज ने नकारा : हितानंद अग्रवाल

0 निगम में राठौर के किए गए कार्यों की हो जांच
कोरबा।
संतोष राठौर के बयान पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि संतोष राठौर पूर्व में नगर निगम के सभापति रह चुके हैं, उसके बाद 2014 में वे पार्षद चुनाव हार गए थे। 2019 के नगरीय निकाय चुनाव में स्वयं को महापौर का प्रबल दावेदार घोषित कर चुनाव लड़ा था और मतगणना स्थल के बाहर जोरदार नारे लगवा कर अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन महापौर तो दूर कांग्रेस ने उन्हें दोबारा सभापति तक नहीं बनाया। वहीं दूसरी ओर क्षत्रिय राठौर समाज खुलकर उनका बहिष्कार कर चुका है, जिसमें समाज ने उन्हें स्वयंभू अध्यक्ष भी घोषित कर दिया, जिस व्यक्ति को उसका समाज अपना अध्यक्ष नहीं मान रहा है उस व्यक्ति की बातों पर ज्यादा तवज्जों नहीं दी जानी चाहिए। संतोष राठौर स्वयं नगर निगम में ठेकेदारी कर रहे हैं। उनके फर्म के सभी कार्यों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, जिसमें शहर के करोड़ों रुपये बर्बादी का प्रमाण जनता को मिल जाएगा।

Spread the word