November 24, 2024

साहित्य भवन कोरबा में हुई सावन विशेष काव्य गोष्ठी

0 कवि कृष्ण को पीएचडी की उपाधि पर किया गया सम्मानित
कोरबा।
सावन मास की सांध्य बेला पर पंडित मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन समिति में सावन विशेष काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ हुआ। कविता जैन ने सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर उत्कृष्ट गीतकार कवि डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा को श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर समिति की ओर से अभिनंदन पत्र, शाल, श्रीफल और गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय अभिनंदन किया गया। मंचासीन यूनुस दानियालपुरी, कमलेश यादव, मुकेश चतुर्वेदी, दिलीप अग्रवाल और गीता विश्वकर्मा नेह ने अपने उद्बोधन के दौरान डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा के सरल, सहज व्यक्तित्व, उनके कृतित्व और लगन मेहनत को सविस्तार उपस्थित कवि वृंदों ने प्रस्तुत किये। डॉ. चन्द्रा ने प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनको उपाधि प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया और मार्गदर्शन प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। सावन के विविध रंगों को कवियों ने अपने शब्दों में सजाकर सुमधुर काव्य वर्षा की। पेड़ प्रकृति, खेती किसानी, परब त्योहार, पूजा पाठ, बचपन जवानी, प्यार मोहब्बत, महंगाई, बाढ़ जैसे कई समसामयिक छटा बूंद बनकर गोष्ठी के दौरान बरसी, जिसमें भीगकर श्रोता आनंदित हुए। गीत, गजल की बरसा करने वाले कवियों में यूनुस दानियालपुरी, कमलेश यादव, मुकेश चतुर्वेदी, दिलीप अग्रवाल, गीता विश्वकर्मा, डॉ. कृष्ण कुमार चन्द्रा, इकबाल अंजान, एमएन राव, बलराम राठौर, अंजना सिंह ठाकुर, रामकली कारे, निर्मला ब्राम्हणी, स्मिता देशपांडे, आशा आजाद, जीतेंद्र वर्मा, संतोषी महंत श्रद्धा, एसपी साहू, ज्योति गवेल, किरण सोनी, अनुसुइया श्रीवास, बीके कैवर्त, एनडी तिवारी, लखनी साहू, ज्योति दीवान, कविता जैन, दीपक सिंह ठाकुर, जगदीश श्रीवास, रामकृष्ण साहू, जेएल पात्रे आदि शामिल हैं। सियान सदन के कई वरिष्ठ भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जीतेन्द्र वर्मा खैरझिटिया ने वि आभार प्रदर्शन साहित्य भवन समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल ने किया।

Spread the word