November 25, 2024

राजीव गांधी के नाम से जाना जाएगा नया पावर प्लांट : भूपेश

0 सीएम के कामों ने छत्तीसगढ़ को नई पहचान दिलाई है : डॉ महंत
0 आने वाले दिनों में कोयले से नहीं बल्कि पानी से बनाई जाएगी बिजली : सिंहदेव
0 घंटाघर मैदान में आमसभा को किया संबोधित

कोरबा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को अपने कोरबा प्रवास के दौरान जिलेवासियों को 13 हजार 356 करोड़ रुपये से अधिक के लागत की विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी हसदेव ताप विद्युत गृह की नवीन सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना कोरबा (पश्चिम) का शिलान्यास किया। वहीं स्वर्गीय बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय कोरबा के नवीन भवन का भूमिपूजन भी किया। साथ ही उन्होंने घंटाघर मैदान में आमसभा को संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कोरबा ऊर्जा की राजधानी है। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने वर्ष 1957 में यहां बिजली प्लांट की शुरुआत की थी। उन्होंने संयंत्र का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने जिलेवासियों को अब तक के सबसे बड़े 1320 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बघेल ने कहा कि संयंत्र स्थापित करने के लिए पर्यावरण अनुमति और कोयला की अनुमति मिल चुकी है। सारी प्रक्रिया बहुत तेज हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2028 तक इसे शुरू कर लेंगे ऐसा विश्वास है। बघेल ने कहा कि बिजली की खपत प्रति व्यक्ति सबसे ऊपर है, देश में सबसे ज्यादा है। 42 लाख परिवार को आधा रेट में 400 यूनिट तक बिजली दे रहे हैं। प्रदेश सरकार ने किसानों को 12357 करोड़ की सब्सिडी उपलब्ध कराई है। बिजली विभाग इस मामले में लगातार समर्पित है। अब बिजली उत्पादन बढ़कर 4300 मेगावाट हो जाएगी। साथ ही हम सोलर ऊर्जा पर भी काम कर रहे हैं, पनबिजली पर भी काम कर रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलेवासियों को बिजली का संयंत्र के लिए बधाई दी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज उनके पिता स्व. बिसाहू दास महंत के नाम पर करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अभी तक कहीं भी एक बार में 13 हजार 382 करोड़ का काम नहीं किया गया है, ये काम सिर्फ आज कोरबा में हो रहा है। इतना काम तो पाटन और अंबिकापुर में भी नहीं हुआ। डॉ. महंत के कहा कि मुख्यमंत्री के कामों ने पूरे देश में छत्तीसगढ़ को नई पहचान दिलाई है। उन्होंने नये बिजली संयंत्र को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर करने की मांग की, जिसे सीएम ने स्वीकार कर इसकी घोषणा भी की।
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि विकास के काम पूरे हो रहे हैं। संवेदनशील मुख्यमंत्री ने छतीसगढ़ को संभाले रखा है। दिल्ली वालों से मणिपुर नहीं संभल पा रहा है। आज पावर प्लांट का भूमिपूजन हुआ है। क्रिटिकल पावर प्लांट से प्रदूषण कम होगा और बिजली मिलेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में कोयले से बिजली नहीं बल्कि पानी से बिजली बनाई जाएगी और छतीसगढ़ में पांच ऐसी पनबिजली परियोजनाएं बनाने की योजना है। आज भूमिपूजन हुआ है और सरकार चाहती है की इसे अगले चुनाव से पहले प्रदेशवासियों को समर्पित कर दे। छतीसगढ़ को बिजली कटौती मुक्त राज्य का दर्जा कायम रखना है। उपमुख्यमंत्री ने कोरबा मेडिकल कॉलेज के भवन का काम भी दो-ढाई साल में पूरा कर लिया जाने का आश्वासन दिया। सांसद दीपक बैज ने कहा कि पहली बार कोरबा आया हूं। बस्तर का सांसद हूं। कोरबा में आज विकास की नई गाथा लिखी गई। पावर प्लांट , लाइब्रेरी की सौगात मिली है। सरकार को धन्यवाद देता हूं जो विकास के लिए काम कर रहे हंै। बस्तर क्षेत्र में बिजली पानी इलाज सुविधाओं के विकास की जानकारी दी और कहा कि सरगुजा से बस्तर तक विकास की गंगा बहा दी गई है।
0 सुपर क्रिटिकल पावर स्टेशन की रखी आधारशिला
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को ऊर्जा के क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान करने हेतु कोरबा जिले में 1320 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन कोरबा का शिलान्यास किया। नई (9.78 करोड़ प्रति मेगावाट) होगी। यहां पर 660 मेगावाट की दो इकाई स्थापित होंगी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 2978.7 मेगावाट है। राज्य स्थापना के समय उत्पादन क्षमता 1360 मेगावाट थी। वर्तमान में छत्तीसगढ़ जीरो पावर कट स्टेट बना हुआ है। प्रदेश में तेज गति से हो रहे आर्थिक विकास से बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए कोरबा में 660-660 मेगावाट की दो नई इकाई की स्थापना की जा रही है। 1320 मेगावाट का यह सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन प्रदेश का सबसे बड़ा और आधुनिक संयंत्र होगा। इससे एक ओर प्रदेश बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर होगा, वहीं दूसरी ओर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
0 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरबा जिले में छात्रों को अंग्रेजी माध्यम में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए कोरबा में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इस सत्र से अंग्रेजी महाविद्यालय कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं कम्प्यूटर विज्ञान विषय के साथ प्रारंभ हो रहा है। यह महाविद्यालय अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध है। सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है, जिसमें सभी संकायों में विद्यार्थी प्रवेश ले रहे हैं। शासन द्वारा इस महाविद्यालय के संचालन के लिए प्राचार्य, सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीड़ाधिकारी तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 34 पद स्वीकृत किए हैं एवं नवीन भवन निर्माण हेतु 2 करोड़ 40 लाख रुपये का भी प्रावधान किया गया है।
0 मेडिकल कॉलेज के नए भवन का भूमिपूजन
सीएम ने कोरबा जिले को एक बड़ी सौगात देते हुए स्व. बिसाहूदास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज कोरबा के नए भवन की नींव रखी। मेडिकल कॉलेज के नए भवन निर्माण के लिए जिले के ग्राम भुलसीडीह, तहसील भैसमा में 124.24 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। इसके निर्माण के लिए 325 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम परिसर में आवासीय खेल अकादमी का शुभारंभ किया। खेल अकादमी में खिलाड़ियों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल और स्विमिंग जैसे खेल का प्रशिक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री ने डिंगापुर में नवनिर्मित प्यारेलाल कवर स्मृति पुस्तकालय का डिजिटल माध्यम से एक क्लिक कर लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने रीडिंग जोन में अध्ययनरत युवाओं को सब्सक्रिप्शन कार्ड दिया।
0 हेलीपैड ग्राउंड में भव्य स्वागत
एसईसीएल ग्राउंड मुड़ापार में सीएम भूपेश बघेल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। यहां विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक मोहितराम केरकेट्टा, पुरुषोत्तम कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा, निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी, ऊर्जा सचिव अंकित आनंद, चिकित्सा शिक्षा सचिव पी. दयानंद, संभागायुक्त भीम सिंह, आईजी बीएन मीणा, कलेक्टर संजीव झा, एसपी उदयकिरण, सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप सहित स्थानीय जनप्रतिनि व वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव व सांसद दीपक बैज भी कोरबा पहुंचे।

Spread the word