November 7, 2024

कंजक्टिवाइटिस की रोकथाम के लिए बालको ने किया नेत्र जांच शिविर का आयोजन

बालकोनगर। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने अपने परिसर में तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। कंजंक्टिवाइटिस के बढ़ते प्रभाव से निपटने के उद्देश्य से लगाए गए नि:शुल्क शिविर में नेत्र विशेषज्ञों ने कर्मचारियों, ड्राइवर और क्रेन ऑपरेटर के लिए नियमित आंखों की जांच भी की जो संयंत्र के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
कंजंक्टिवाइटिस तेजी से फैलने वाला एक संक्रामक नेत्र रोग है। संयंत्र में कर्मचारियों के स्वास्थ्य को देखते हुए इसके प्रसार को कम करने और निवारक उपायों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए बालको ने नेत्र जांच शिविर आयोजित किया है। शिविर में लगभग 400 कर्मचारी और व्यावसायिक भागीदार नेत्र विशेषज्ञों की सेवाओं और परामर्शों का लाभ उठाने के लिए आगे आए।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि बालको अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देता है और कंपनी कार्यक्षेत्र में स्वस्थ कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है। कंजक्टिवाइटिस के बढ़ते मामलों के बीच हाल ही में नेत्र जांच शिविर का आयोजन जो हमारे कर्मचारियों तथा उनके परिवारों को बीमारी से बचाने के लिए कारगर है और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रियता के साथ जागरूकता को बढ़ावा देकर, हम अपने कार्यबल के लिए सुरक्षित कार्यक्षेत्र बनाने का कार्य करते हैं।
बालकोनगर और उसके आसपास के समुदायों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी परियोजनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। कंपनी हेल्प एज इंडिया के सहयोग से मोबाइल हेल्थ वैन (एमएचवी) का संचालन कर रही है जो उपचार आपके द्वार थीम पर आसपास के लगभग 45 समुदायों को घर पर ही स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है। एमएचवी पहल से लगभग 15,000 नागरिक लाभान्वित हुए हैं। बालको का एक और सराहनीय प्रयास ग्रामीण स्वास्थ्य पोस्ट की स्थापना है जो सालाना लगभग 3,000 निवासियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करता है। यह सुविधा ग्रामीण आबादी को सर्वोच्च स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहायक रही है।

कर्मचारी कल्याण और सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए बालको के उठाए गए कदमों को मान्यता मिली है। हाल ही में कंपनी को हेल्दी वर्कप्लेस अवॉर्ड्स-2022 श्रेणी में प्रतिष्ठित आरोग्य वर्ल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कर्मचारी स्वास्थ्य एवं कल्याण और देखभाल की संस्कृति के प्रति बालको की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Spread the word