December 23, 2024

छग राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का स्थापना दिवस समारोह व राज्य स्तरीय सम्मेलन 1 अगस्त को

0 मुख्य अतिथि होंगे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, जूनियर क्लब कोरबा पश्चिम दर्री में होगा समारोह

कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन का 22वां स्थापना दिवस समारोह एवं राज्य स्तरीय सम्मेलन 1 अगस्त मंगलवार को श्रम कल्याण केंद्र (जूनियर क्लब) छराविमं कोरबा पश्चिम (दर्री) में सुबह 9 बजे से आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे। अध्यक्षता हरिश्चंद्र निषाद प्रदेशाध्यक्ष छगविमं पेंशनर्स एसोसिएशन करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमंत वर्मा अध्यक्ष राज्य विद्युत नियामक आयोग छग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद, एस.के. कटियार प्रबंध निदेशक उत्पादन कंपनी, इंजी मनोज खरे प्रबंध निदेशक वितरण कंपनी, इंजी. संजय शर्मा मुख्य अभियंता कोरबा पश्चिम, इंजी. शैलेंद्र शर्मा मुख्य अभियंता डीएसपीएम कोरबा पूर्व एवं इंजी. रोहित कुमार डहरवाल मुख्य अभियंता प्रशिक्षण कोरबा उपस्थित रहेेंगे।
समारोह एवं राज्य स्तरीय सम्मेलन में 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनरों को मुख्य अतिथि की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर परिचर्चा एवं निराकरण के लिए उचित पहल की जाएगी। समारोह में जिला इकाई कोरबा के अतिरिक्त छराविमं की उत्पादन, वितरण एवं पारेषण कंपनियों से रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग आदि समस्त छत्तीसगढ़ के पेंशनर शामिल होंगे। छराविमं पेंशनर्स एसोसिएशन जिला इकाई कोरबा के सचिव एन.सी. जैन ने प्रदेश के विद्युत मंडल से सवानिवृत्त समस्त पेंशनरों से उक्त समारोह में शामिल होकर समारोह को सफल बनाने की अपील की है।

Spread the word