November 22, 2024

भू-विस्थापितों के आंदोलन को 101 दिन पूरे, मांग नहीं हुई पूरी

कोरबा। एनटीपीसी कोरबा बिजली संयंत्र से प्रभावित ग्राम चारपारा कोहड़िया के प्रभावित भू-विस्थापितों के तानसेन चौक पर धरना देते 101 दिन पूरे हो गए हैं। भू-विस्थापित जमीन अधिग्रहण पर संस्थान में नौकरी व लंबित मुआवजा की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।
ग्राम चारपारा के तीन भू-विस्थापित विनय कुमार कैवर्त, रामकृष्ण केंवट व राकेश कुमार परिवार के सदस्यों के साथ शहर के आईटीआई तानसेन चौक के पास धरना दे रहे हैं। इनके धरना प्रदर्शन को 100 दिन पूरे हो गए हैं। धरने पर बैठे भू-विस्थापितों ने बताया कि एनटीपीसी कोरबा ने ग्राम चारपारा की 950 एकड़ अधिग्रहित जमीन में से 771.28 एकड़ जमीन की ही जानकारी दी है। इसमें से भी अधिकांश किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। संयंत्र स्थापना को लेकर जमीन अधिग्रहण के समय 4 सितंबर 1979 को आम सूचना जारी कर प्रभावित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने प्रबंधन ने आश्वस्त किया था। इनमें से छूटे भू-विस्थापितों को कंपनी में नौकरी देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं। पूर्व में एनटीपीसी कोरबा के अधिकारियों ने यह आश्वासन भी दिया था कि उनकी मांग जल्द पूरी कर दी जाएगी, लेकिन उन्हें गुमराह कर रखा गया, नौकरी नहीं दी।

Spread the word