March 20, 2025

जर्जर मार्ग पर चलना हो रहा मुश्किल, लग रहा जाम

कोरबा। हर बार पेंच वर्क के नाम पर ठेकेदारों की लापरवाही के कारण सड़कों की दुर्गति हो रही है और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कोरबा में एसईसीएल सीजीएम कार्यालय से ट्रांसपोर्ट नगर को जाने वाले रास्ते पर तस्वीरें कुछ ऐसी ही है। ट्रेड यूनियनों के कार्यालयों से लेकर कालीबाड़ी चौक और इसके आगे के हिस्से में जहां-तहां गड्ढों की उपस्थिति के साथ बारिश और आसपास का गंदा पानी इस सीजन में सिरदर्द बना हुआ है। एक वर्ष पहले ही कुछ हिस्से का सुधार कार्य एसईसीएल ने कराया था। आनन-फानन में किये गए काम की न तो निगरानी की गई और न ही गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया, इसलिए मौजूदा बदहाली को इसी को वजह माना जा रहा है। लोग चाहते हैं कि ऐसे कार्यों की जांच कराई जाए।

Spread the word