November 22, 2024

भू-विस्थापितों के पात्र लोगों की नौकरी के लिए प्रक्रिया को जल्द निराकरण किया जाए : टंडन

0 एटक ने कुसमुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक को सौंपा 23 सूत्रीय ज्ञापन
-अभिषेक आदिले

कोरबा (कुसमुंडा)।
एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण एसकेएमएस (एटक) कुसमुंडा क्षेत्र ने कुसमुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक को 23 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा l
एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कुमार टंडन एवं क्षेत्रीय सचिव अजीत कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन के माध्यम से सभी समस्याओं को कामगारों एवं प्रबंधन को महाप्रबंधक कार्यालय के सामने अवगत कराया और कहा कि इमलीछापर से सर्वमंगला पुल तक सड़क निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए। कुसमुंडा क्षेत्र के एवं परियोजना में कार्यरत सभी कर्मचारियों को संडे ड्यूटी दिया जाए। आदर्श नगर से विकासनगर आने जाने के लिए अलग सड़क की व्यवस्था की जाए। स्कूल बसों की संख्या बढ़ाई जाए डीएवी एवं केंद्रीय विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का निर्माण कर सीटों की संख्या बढ़ाई जाए। मेडिकल बिल के भुगतान में हो रही देरी को दूर किया जाए एवं 15 दिनों में भुगतान करने की व्यवस्था की जाए। भू-विस्थापितों के पात्र लोगों की नौकरी के लिए प्रक्रिया को जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। सैप सिस्टम में कर्मचारियों से संबंधित विसंगतियों को दूर किया जाए l

ज्ञापन लेने महाप्रबंधक के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसके मलिक आये l ज्ञापन सौंपने के समय एटक के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। इनमें मुख्य रूप से नरेश साहू, अलख राम साहू, कुसमुंडा परियोजना के अध्यक्ष महेंद्र यादव, सचिव मुकेश साहू, एरिया जीएम बाडी के अध्यक्ष अश्वनी साह, पूर्व क्षेत्रीय सचिव एएसएन राव, कुरूराम, राधे श्याम कश्यप, गणेश प्रभु, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य केके गभेल, वेदराम, सौरभ पटेल, गजानन यादव, एसबी गौतम, कामता प्रसाद कौशिक, जगन्नाथ गोंड़, धर्मेन्द्र सिंह, शिव नारायण, रामलाल जांगड़े, सोहन भारद्वाज, तपेश्वर सिंग,भागवेंद्र तिवारी, सूरज आजाद, अजय मिश्रा, सतनाम सिंह, भोला शंकर एवं सैकड़ों सदस्य शामिल हुए।

Spread the word