November 7, 2024

प्रधान पाठकों को प्रमोशन की एरियर्स देने की मांग, डीईओ के नाम सौंपा गया ज्ञापन

कोरबा। एंटी करप्शन कर्मचारी टीम नामक संगठन ने प्रधान पाठक प्रमोशन की एरियर्स अप्राप्त राशि शीघ्र देने की मांग की है। साथ ही प्रमोशन घोटाला में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की की है।
जिला शिक्षा विभाग में व्याप्त समस्याओं पर एंटी करप्शन कर्मचारी टीम ने डीईओ गोवर्धन भारद्वाज के नाम ज्ञापन सौंपा है। प्रधान पाठक प्रमोशन 2022 की एरियर्स राशि 14 अक्टूबर 2022 से अब तक अप्राप्त है, एरियर्स राशि भुगतान किया जाए। प्रमोशन घोटाला में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें। प्राथमिक शाला दीपका के प्रधान पाठक अजय कुमार पटेल के विरूद्ध दुर्भावनापूर्वक एक पक्षीय कार्रवाई कर रोकी गई वेतनवृद्धि पर कटघोरा बीईओ को आदेश देने तथा जिले के समस्त शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णत: दूर रखने, हॉस्टल अधीक्षिका प्राथमिक शाला घरीपखना पुष्पलता मनहर विकासखंड पोड़ी-उपरोड़ा को प्राथमिक शाला घरीपखना में अध्यापन कार्य के लिए आदेश देने, प्रधान पाठक प्रमोशन 2022 में शिक्षकों से लिए गए समस्त रिश्वत की राशि शिविर लगाकर वापस देने की भी मांग की गई है। 3 दिवस के भीतर समाधान न होने पर शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे के समक्ष यह जानकारी प्रस्तुत किया जाएगा।

Spread the word