गेवरा बस्ती से आदर्श नगर कुसमुंडा कॉलोनी की सड़क जर्जर
0 लोगों को आवाजाही में हो रही परेशानी
-अभिषेक आदिले
कोरबा (कुसमुंडा)। गेवरा बस्ती से आदर्श नगर कुसमुंडा कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति बेहद जर्जर हो गई है। मार्ग के गड्ढे उभर आए हैं। गड्ढों में बरसात का पानी भरा होने से उनकी गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता। लोग कई बार इन गड्ढों के कारण गिर चुके हैं। लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 62 में आने वाली मुख्य मार्ग जो एसईसीएल कुसमुंडा कॉलोनी को मिलता है कि कई बार वार्ड पार्षद कौशल्या विनय विंध्यराज ने शिकायत नगर निगम या जोन कार्यालय या फिर एसईसीएल को कर चुकी हैं। आम लोगों की परेशानियों से उन्हें अवगत कराया जा चुका है, किंतु मार्ग मरम्मत के प्रति किसी का ध्यान नहीं जा रहा। पार्षद पति विनय विंध्यराज ने बताया कि जब भी किसी मुद्दे पर चर्चा होती है तो केवल आश्वासन ही मिलता है। जनहित के मुद्दों को कभी भी गंभीरता से नहीं लेते। कुसमुंडा से गेवरा बस्ती मुख्य मार्ग के संबंध में एसईसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि उस मार्ग की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। अब देखने वाली बात है कि कब टेंडर होगा और काम कब चालू होगा। उधर वार्ड क्रमांक 61 के पार्षद शाहिद कुजूर ने बताया कि उनके वार्ड का मुख्य बाजार गेवरा बस्ती है और अभी के समय स्कूली बच्चों का भी मुख्य मार्ग यही है। इस मार्ग से वे रोजाना आना-जाना करते हैं। बारिश के कारण रास्ते में हर जगह गड्ढे उभर आए हैं उनमें पानी भी भरा हुआ है। आम लोगों का कहना है कि सरकार इस रास्ते को बना कर भूल गया है। जब से यह रास्ता बना है तब से कभी इसके ऊपर न नगर निगम और न ही एसईसीएल का ध्यान है, जबकि इस रास्ते का इस्तमाल अधिकारी और कर्मचारी दोनों ही करते हैं। देखने वाली बात यह है कि संबंधित अधिकारी इस मार्ग के सुधार की ओर कब ध्यान देते हैं।