November 22, 2024

एक सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षक एलबी संवर्ग गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

कोरबा। प्रथम सेवा की गणना कर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति-क्रमोन्नत वेतनमान निर्धारण कर 20 साल की सेवा पर पूर्ण पेंशन की पात्रता  को लेकर पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक-समग्र शिक्षक फेडरेशन की ओर से 10 अगस्त से प्रांत अध्यक्ष मनीष मिश्रा की अगुवाई में अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जा रहे हैं।
संगठन के प्रदेश महामंत्री तरुण प्रकाश वैष्णव एवं प्रदेश संगठन मंत्री नोहर चन्द्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने के पूर्व स्वयं माना था कि सहायक शिक्षकों के साथ वेतन विसंगति व्याप्त है और सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी वेतन विसंगति दूर करने की बात कही थी, परंतु आज तक सरकार से सिर्फ आश्वासन ही मिलता आया है। वेतन विसंगति अभी तक दूर नहीं हुई है। पिछले साढ़े 4 वर्ष से हम सहायक शिक्षक आस लगाए बैठे हैं कि हमारी मांगे पूरी होगी। हम आंदोलन नहीं करना चाहते परंतु हमें विवश होकर आंदोलन का रुख अपनाना पड़ा है। प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक वेतन विसंगति दूर नहीं किए जाने पर आक्रोशित हैं।
संगठन की जिलाध्यक्ष विनोद कुमार साण्डे एवं जिला सचिव अशोक राठिया ने जिले के समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के शिक्षकों से अपील की है कि अपने हक एवं अधिकार के लिए अपनी एक सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना करते हुए वेतन निर्धारण कर क्रमोन्नत वेतनमान एवं 20 वर्ष की सेवा पर पूर्ण पेंशन की पात्रता के लिए सभी शिक्षक साथी आंदोलन में साथ दें, क्योंकि यह आंदोलन सभी शिक्षकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। साथ-साथ कार्यकारी जिलाध्यक्ष उत्तरा कुमार साहू, इंद्रकुमार लहरे, उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर एवं कोरबा ब्लॉक में शैलेंद्र कुमार मार्बल एवं लव कुमार चौहान के नेतृत्व में, करतला ब्लॉक में यादन सिंह कंवर के नेतृत्व में, कटघोरा ब्लॉक में चंद्रकांत पांडे, फिरत राम पटेल के नेतृत्व में, पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में संजय राठौर के नेतृत्व में, पाली ब्लॉक में प्यारेलाल कोराम एवं कृष्ण कुमार मरावी के नेतृत्व में एलबी संवर्ग के हजारों शिक्षक आंदोलन में शामिल होंगे।

Spread the word