December 23, 2024

आदिवासी दिवस पर निकाली गई रैली, जिले भर में हुए आयोजन

कोरबा। जिले में विश्व आदिवासी दिवस की धूम रही। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम को कोरबा जिला के सभी पांचों ब्लॉक में मणिपुर राज्य में घटित हिंसा के विरोध में आक्रोश दिवस के रूप में मनाया गया। इसकी तैयारी स्थानीय स्तर पर पहले ही पूरी कर ली गई थी।
पाली ब्लॉक में सुबह 10 बजे से मोटरसाइकिल रैली में समाज प्रमुख महासभा के सभापति, मुठवा गायता का सम्मान एवं उद्बोधन का कार्यक्रम किया गया। कटघोरा एवं पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक में संयुक्त रूप से कटघोरा के जेंजरा चौक से मोटरसाइकिल रैली आदिवासी समाज प्रमुखों के आतिथ्य में कार्यक्रम तथा रैली के माध्यम से नगर भ्रमण किया गया। करतला ब्लॉक में सामाजिक पदाधिकारी युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली, आमसभा का आयोजन तथा दीपका के झाबर ग्राम के देवठांना में दीप प्रज्ज्वलन आक्रोश रैली मूलनिवासी समुदाय ने निकाली। कोरबा ब्लॉक में आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी बाजार कोरबा में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रथम दिवस चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा ब्लॉक कोरबा में किया गया। इसमें आठ विशेषज्ञ डॉक्टरों ने तीन सौ दस लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में द्वितीय दिवस के कार्यक्रम में देवालय परिसर में सामुहिक दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात मणिपुर हिंसा पर संगोष्ठी समाज प्रमुखों की ओर से किया गया।

Spread the word