November 7, 2024

पार्षद अमरजीत सिंह के समर्थन में कांग्रेसी पार्षदों ने प्रभारी मंत्री और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

0 न्याय नहीं मिलने पर सामूहिक इस्तीफे की कही बात
कोरबा।
शुक्रवार को जिले के प्रवास पर पंहुचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एवं कोरबा जिला प्रभारी शिवकुमार डहरिया से कोरबा पश्चिम क्षेत्र के पार्षद एवं वार्डवासियों ने मुलाकात कर कोरबा नगर निगम एमआईसी सदस्य व वार्ड 59 पार्षद अमरजीत के समर्थन में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर पार्षदों ने बताया कि बीते 3 से 4 माह पूर्व कुसमुंडा खदान में हुए मारपीट में बेवजह क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह का नाम शामिल कर उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर झूठे मामले में फंसाया गया है, जबकि जिस वक्त यह घटनाक्रम हुआ उसे वक्त पार्षद अमरजीत सिंह एमआईसी सदस्यों की मीटिंग में कोरबा में उपस्थित थे। ऐसे में पुलिस ने बिना जांच किए उनका नाम इस घटनाक्रम से जोड़कर उनके खिलाफ अपराध दायर कर दिया। अपराध पंजीबद्ध करने के पश्चात से पुलिस लगातार कुसमुंडा स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय एवं पार्षद अमरजीत के निवास में जाकर कार्यकर्ताओं एवं परिजनों को परेशान कर रही है। इस आशय का ज्ञापन प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को सौंपा है। जल्द पार्षद अमरजीत सिंह को इस मामले में न्याय देते हुए इस झूठे मामले से उनका नाम हटाया जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो हम सभी क्षेत्र के पार्षद एवं जनप्रतिनिधि अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

Spread the word