क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज ने धूमधाम से मनाया सावन उत्सव
कोरबा। क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज ने सावन उत्सव मिलन का कार्यक्रम रसियन होस्टल के सभागृह में आयोजित किया। इसमें समाज के सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों जिनमें महिलाओं और बच्चों ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत क्षत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला गया तथा आज के समय में समाज की स्थिति का गहन चिंतन मनन किया गया। इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें समूह नृत्य, बेलन और बलून, फुगड़ी व अन्य खेल शामिल थे। बच्चों ने अपने हुनर से कार्यक्रम में समा बांध दिया। पारिवारिक परिचय में महिलाओं ने अपने संपूर्ण परिवार और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इनमें आज के परिवेश में कैसे सामाजिक एकता बनाये रखना तथा समाज को आगे लेकर चलना के साथ-साथ आर्थिक आजादी तथा बच्चों के कॅरियर को ध्यान में रखते हुए उनकी शिक्षा पर ध्यान देना एवं पर्यावरण का ध्यान रखते हुए दिनचर्या करना।