December 23, 2024

ज्योति क्लब ए बांकीमोंगरा ने जीता नरेश झलिया स्मृति कप फुटबॉल

कोरबा (बांकीमोंगरा)। मैग्जीन ग्राउंड बांकीमोंगरा में युवा खिलाड़ी नरेश झलिया की स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता ज्योति क्लब ए बांकीमोंगरा ने जीत ली है। प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का समापन 18 अगस्त को हुआ। ज्योति क्लब ए और यूथ क्लब कोरबा के बीच फाइनल मैच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीम बराबर रही। अंत में फैसला पेनल्टी शूट आउट से किया गया। इसमें ज्योति क्लब ए ने 2-1 से जीत हासिल की। विजेता टीम ज्योति क्लब ए बांकीमोंगरा के खिलाड़ियों का स्वागत फूल मालाओं व बैंड बाजे के साथ किया गया। टीम के अभिषेक, गणपति, दनवा, पीयूष, विकास, भोले, आयुष, हेमंत, रिंकू, निखिल देव का प्रदर्शन शानदार रहा।

Spread the word