ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में एनसीसी द्वितीय बैच की हुई भर्ती, 72 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। छत्तीसगढ़ जिला कोरबा की 01 सीजी बटालियन एनसीसी के अंतर्गत ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में वर्तमान सत्र की द्वितीय बैच की भर्ती पिछले दिनों की गई। इसमें 18 एनसीसी कैडेट के चयन के लिए 72 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कोरबा 01 छत्तीसगढ़ बटालियन के कमान अधिकारी एडीएम लेफ्टिनेंट कर्नल प्रियदर्शन चौधरी एवं सूबेदार घोरपड़े एसएस तथा अन्य स्टाफ के मार्गदर्शन में शासकीय ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार के प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा, वाइस प्रिंसिपल अखिलेश पांडे एवं जन भागीदारी सदस्य पूर्व विधायक कटघोरा बोधराम कंवर तथा एनसीसी अधिकारी कुलवंत तिर्की की उपस्थिति में सैन्य शिक्षा हेतु भर्ती ली गई।
ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय में नई एनसीसी इकाई की शुरुआत होने से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में एनसीसी के प्रति अलग ही खुशी नजर आ रही है। महाविद्यालय के एनसीसी यूनिट में भर्ती हुए छात्र-छात्राओं को ड्रिल ऑब्सटेकल ट्रेनिंग एवं सामाजिक गतिविधि अनुशासन से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही कैडेटों को भविष्य में सेना में सेवा देने के लिए अधिक से अधिक लाभान्वित होने का अवसर प्राप्त होगा।