November 25, 2024

शुक्रवार को अधिवक्ता निकालेंगे आक्रोश रैली, राजस्व मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

कोरबा। प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध राज्यव्यापी अधिवक्ता आक्रोश रैली 25 अगस्त शुक्रवार को निकाली जाएगी। इसी कड़ी में जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सैकड़ों अधिवक्ता बाइक रैली निकालकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, सामूहिक बीमा और 10 लाख रुपये डेथ क्लेम देने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है। कोरबा जिले के सैकड़ों अधिवक्ता शुक्रवार को न्यायालय परिसर से बाइक रैली निकालकर कोसाबाड़ी, निहारिका होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। यहां राजस्व मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन के माध्यम से याद दिलाया जाएगा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में अधिवक्ताओं से वादा किया था कि कांग्रेस सरकार बनने पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करेंगे। साथ ही अधिवक्ताओं को 10 लाख रुपये मृत्यु दावा राशि और सामूहिक बीमा का लाभ देंगे, लेकिन सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार अपना वादा भूल गई। सरकार को उसका वादा याद दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी अधिवक्ता एकजुट होकर आंदोलन की शुरुआत किए हैं। कोरबा सहित प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम पूर्व में ज्ञापन सौपा गया है। यदि मांग पूरी नहीं हुई तो विशाल आक्रोश रैली के बाद न्यायालयों का बहिष्कार किया जाएगा।

Spread the word