December 23, 2024

एचएमएस एसईसीएल गेवरा-दीपका में फिर बना नंबर वन

कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मेगा प्रोजेक्ट गेवरा एवं दीपका एरिया में ट्रेड यूनियन की सदस्यता सत्यापन का काम पूरा हो गया है। दोनों ही एरिया में एक दफे फिर से हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) ने नंबर एक का स्थान हासिल किया है। बीएमएस चौथे स्थान पर रहा।
देश की सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा में श्रमिक संगठनों का सदस्यता सत्यापन का कार्य पूरा हो गया है। हिंद मजदूर सभा ने कामगारों का भरोसा फिर से जीता है और 612 सदस्य संख्या के साथ पहला स्थान बनाया है। खास बात यह है कि गेवरा में भारतीय मजदूर संघ की सदस्यता का आंकड़ा नोटा से भी कम है, जबकि बीएमएस से सम्बद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकेश्वर राठौर का कोरबा गृह जिला है। एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट कोरबा जिले में स्थित है। दीपका प्रोजेक्ट में एचएमएस पहले नंबर पर है। यहां भी बीएमएस चौथे यानी अंतिम स्थान पर है। एसईसीएल एमएचएस के केंद्रीय अध्यक्ष रेशमलाल यादव ने कहा कि हम मजदूर हित में काम करते हैं और निरंतर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए अग्रसर एवं संघर्षरत रहते हैं। यही वजह है कि 20-22 वर्ष से एचएमएस टॉप पर बना हुआ है। यादव ने बताया कि गेवरा क्षेत्र में सीडब्ल्यूसी, एरिया यूनिट में भी एचएमएस अव्वल है।

Spread the word