रिशु और विकास बने पीसीसी में सचिव
0 केंद्रीय नेतृत्व ने जारी की छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण नियुक्तियां
कोरबा। आगामी विधानसभा के मद्देनजर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। कई बदलाव किए गए हैं। कद्दावर नेताओं को महासचिव, सचिव और एग्जीक्यूटिव कमिटी का सदस्य बनाया गया है। संगठन को मजबूत करने के लिए रिशु अग्रवाल व युवा नेता इंटक के जिलाध्यक्ष विकास सिंह को सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इसी तरह जिले से छुरी के नरेश देवांगन, पाली के गजेंद्र चंद्रा, कोरबा के श्याम सुंदर सोनी और दीपका के तनवीर अहमद को भी सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।
पाली क्षेत्र से प्रशांत मिश्रा को महासचिव का दायित्व सौंवा गया है, जबकि वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहे सुरेंद्र प्रताप जायसवाल को 7 सदस्यों वाली एग्जीक्यूटिव समिति का सदस्य बनाया गया है। यह सूची ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने जारी की है। इन नियुक्तियों को विधानसभा चुनाव को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिन्हें भी इस सूची में शामिल किया गया है, अब उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी।