जामनारा में हाथियों ने रौंदी धान व मूंगफली की फसल
कोरबा। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में 30 हाथियों की धमक से ग्रामीण दहशत में हैं। हाथी पिछले तीन दिन से रेंज के कक्ष क्रमांक 1140 जामनारा में जमे हुए हैं। हाथियों ने यहां लगभग 15 किसानों की धान व मूंगफली की फसल को चट कर दिया है। साथ ही एक ग्रामीण के 50 आम के पौधों को तहस नहस किया है, जिससे किसानों को लगभग एक लाख से अधिक की आर्थिक चपत लगी है।
कुदमुरा रेंज में 32 हाथी पहुंचे थे। झुंड से दो हाथी अन्यत्र कूच कर गए हैं, जबकि 30 हाथी अब भी रेंज के जामनारा में विचरण कर रहे हैं। झुंड में 8 शावक, 7 नर व 15 मादा हाथी शामिल हैं। हाथियों को खदेड़ने वन विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है, लेकिन सफलता नहीं मिली है। गांव में विभाग से मुनादी कराई जा रही है कि ग्रामीण जंगल की ओर न जाएं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिन के भीतर हाथियों ने उनकी मूंगफली व धान की फसल को निवाला बनाया है। ग्रामीण मेघनाथ ने अपनी बाड़ी में लगाए आम के 50 पौधों को हाथियों ने रौंद दिया है। वन विभाग ग्रामीणों को होने वाले नुकसानी का आंकलन कर रहा है।