January 15, 2025

मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे स्काउट्स, गाइड्स

कोरबा। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यक्रम मिशन इंद्रधनुष यानी संपूर्ण टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के काम में स्काउट्स, गाइड्स जुट गए हैं। इसी के तहत सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल के स्काउट्स, गाइड्स ने कोरबा शहर के कृष्णानगर एवं एसईसीएल आवासीय क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली।
प्राचार्य एवं गाइड केप्टिन पूर्णिमा भट्टाचार्य के नेतृत्व में स्काउट्स, गाइड्स ने नारे बुलंद किए और नारे लिखी तख्तियों के माध्यम से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को टीका लगवाने को लेकर नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया। जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के प्रति जागरूकता का कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन तथा देश भर में बच्चों के लिए कार्य करने वाली अग्रणी संस्था यूनिसेफ द्वारा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा के सहयोग से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ वी द पिपल फाउण्डेशन भी इसमें सहयोग प्रदान कर रहा है। यूनिसेफ के जिला सलाहकार प्रथमेश मानेकर ने जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यक रूपरेखा तैयारी की है। जागरूकता रैली के आयोजन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल के डयरेक्टर सुभाशीष भट्टाचार्य ने सहयोग प्रदान किया।

Spread the word