March 31, 2025

कनकी के तालाब के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनकी के तालाब के पास युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान राताखार निवासी युवक के रूप में हुई है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की विवेचना उरगा पुलिस कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर से लगभग 18 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कनकी में तालाब के पास रातखार निवासी चंद्रकुमार बंजारे का शव पड़ा हुआ मिला है। इसकी जानकारी गांव के लोगों ने उरगा पुलिस को दी। मौत किन कारणों को लेकर हुई है वह पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा। बताया जा रहा है कि युवक ने कनकी मेले में दुकान लगाया था। मृतक के पिता ने संदेह व्यक्त किया है कि उसके पुत्र की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Spread the word