April 17, 2025

छत्तीसगढ़ के इस डॉक्टर का लाइसेंस रद्द, पहले भी किया गया था निलंबित

रायपुर 29 अगस्त। डॉ. वरुण ताम्रकर दुर्ग रोड सिंघोरी जिला बेमेतरा का छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने लाइसेंस रद्द कर दिया है।

बता दे कि यूरोलॉजी सोसायटी ने 14 फरवरी, 2020 को छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिल में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें डॉ. वरुण ताम्रकर कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट न होते हुए भी स्वयं को इसी का डॉक्टर बताते थे। जांच के बाद प्रकरण सही पाए जाने पर डॉ. वरुण का लाइसेंस रद कर दिया गया है। इससे पहले डॉ. वरुण को छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसल ने कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट लिखने पर 26 अगस्त 2017 को एक माह के लिए निलंबन किया गया था। फिर भी आगे वह कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट न होते हुए भी लिख रहे थे। जबकि निलंबन के बाद लिखित जवाब में यह कहा गया था कि मैं स्वयं को कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट और एंड्रोलॉजिस्ट नहीं लिखूंगा, लेकिन कुछ दिनों के बाद लिखना शुरू कर दिया था।

Spread the word