November 22, 2024

बारिश से रुका बिलासपुर से उरगा के बीच इकोनामिक कॉरिडोर का निर्माण कार्य

कोरबा। नेशनल हाईवे की बिलासपुर से उरगा के बीच इकोनामिक कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। 70 किलोमीटर लंबी सड़क की लागत 1115 करोड रुपये है। इसका निर्माण नवंबर 2024 तक पूर्ण होना है। बारिश के चलते काम प्रभावित है। मिट्टी का काम अभी पूरी तरह बंद है, इसलिए निर्माण कंपनी ने अपने सभी हाइवा को खड़ा कर दिया है। हाइवा की मिट्टी साफ हो जाए और उसमें पानी भी न रुके इसलिए सभी के डाले को स्टैंड मोड में रखकर एक लाइन से खड़े कर दिए हैं, जो आने जाने वालों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर खींच रहा है।
बिलासपुर से उरगा तक हाईवे का निर्माण चल रहा है, पर उरगा से पत्थलगांव के बीच 87 किलोमीटर का निर्माण शुरू नहीं हुआ है। टेंडर हो गया है। इसकी लागत 1955 करोड़ है। टेंडर होने के बाद वन भूमि का क्लीयरेंस होना बाकी है। अधिकारियों के मुताबिक अक्टूबर में काम शुरू होगा। यह इकोनामिक कॉरिडोर रायपुर से धनबाद के बीच अलग-अलग चरणों में बन रहा है। कुल लंबाई 627 किलोमीटर है। इसमें छत्तीसगढ़ में 384 किलोमीटर और झारखंड में 240 किलोमीटर है। पत्थलगांव से आगे कुनकुरी तक सड़क का काम भी शीघ्र ही शुरू होने वाला है। बिलासपुर से उरगा सड़क से जांजगीर-चांपा व कोरबा के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। बिलासपुर आवाजाही के लिए दोनों जिले के लोगों को दो हाईवे मिल जाएंगे।

Spread the word