October 7, 2024

कनिष्ठ यंत्री से मारपीट के मामले में एफआईआर

कोरबा। बिजली विभाग के जेई (कनिष्ठ यंत्री) के साथ ग्राम उमरेली में की गई मारपीट के मामले में 9 नामजद व अन्य ग्रामीणों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी कोरबा के करतला ब्लॉक अंतर्गत बरपाली सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले उमरेली गांव में बिजली सुधार कराने के लिए बरपाली सब स्टेशन में पदस्थ जेई संदीप मानिकपुरी, लाइनमैन व स्टाफ के साथ 15 सितंबर को दोपहर करीब 12-1 बजे पहुंचे थे। गांव पहुंचे जेई को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव में बीदर का त्योहार भी मनाया जा रहा था, इसलिए अधिकांश लोग नशे में भी थे। इनके द्वारा जेई को घेर कर उनके साथ हाथ-मुक्का से मारपीट की गई और कॉलर पकड़कर झूम झटकी भी किया गया, कपड़े फाड़े गए। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के कर्मी आरक्षक हरमेश खूंटे, चालक कोमल साहू ने काफी सूझबूझ के साथ जेई को ग्रामीणों के चंगुल से निकाल कर उरगा थाना ले जाया गया। जेई ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट के आधार पर हमलावरों संजू लाल देवांगन, कमलेश देवांगन, प्रदीप केवट, विष्णु केवट, राम केवट, लालू यादव, बबलू केवट, बबलू बरेठ, भोलू व अन्य के विरुद्ध धारा 294, 506, 332, 186, 353, 147 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Spread the word