November 7, 2024

आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक बरपाली व सोहागपुर के विद्युत कर्मियों ने किया काम बंद का ऐलान

कोरबा। जिले के ग्रामीण अंचलों में बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अभी 3 दिन पहले विभाग के बरपाली उपकेंद्र में पदस्थ जेई संदीप मानिकपुरी को ग्राम उमरेली में कोपभाजन का शिकार होना पड़ा, तो दूसरी तरफ बरपाली व सोहागपुर के विद्युत कर्मियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक काम बंद रखने की सूचना दे दी है। इधर ग्राम खुंटाकुड़ा में 5 दिन से अंधेरा छाया है।
जानकारी के मुताबिक जिले के अंतिम छोर वनांचल में स्थित ग्राम पंचायत खुंटाकुडा में बीते पांच दिन से विद्युत आपूर्ति बाधित है। विभाग को अवगत कराने के बाद भी बिजली आपूर्ति को बहाल नहीं किया जा सका है, जिससे ग्रामीणों को त्योहार अंधेरे में मनाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। वहीं खुंटाकुड़ा गांव वनांचल में स्थित होने के कारण बरसात के दिनों में सांप, बिच्छू का खतरा सबसे ज्यादा रहा हैं। हाथी प्रभावित क्षेत्र में भी यह गांव आता है। खुंटाकुड़ा ग्राम पंचायत करतला विकासखंड करतला का आश्रित ग्राम पंचायत है और वहां के ग्रामीणों की कोई सुध लेने वाला नहीं है जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। दूसरी ओर कर्मियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

Spread the word