December 23, 2024

मिल व किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

कोरबा। जिले के ग्राम बड़ेबांका में स्थित धान कुट्टी मिल व किराना एक दुकान में रविवार की रात अचानक आग लग गई। घटना में दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया। लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। संचालक इंद्रपाल कंवर ने बताया कि 17 सितंबर को पूरे परिवार के साथ घर से बाहर ग्राम मलदा बड़े अपने बहन के यहां गए हुए थे। रात एक बजे दुकान में अज्ञात कारणों से आग लगने की जानकारी मोहल्लेवासियों ने दी। जानकारी मिलते ही तुरंत ही अपने घर ग्राम बांका रात दो बजे पहुंचे, तब तक दुकान में आग फैल चुकी थी और दुकान में धान कुट्टी मिल, किराना दुकान में रखे खाद्य सामग्री व जनरल सामग्री, फ्रिजर इलेक्ट्रानिक कांटा मशीन, सीसी टीवी कैमरा कंप्यूटर, फोटोकापी मशीन के साथ ही मेरे द्वारा किए जाने वाला फिनों बैंक का कार्य के तहत ग्राहकों का पैसा, आधार कार्ड, साथ ही दराज में रखे 50,000 रुपये नकद व कपड़े आदि जलकर खाक हो गए। आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, पर सफलता नहीं मिल सकी। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम पहुंची, तब तक पूरा सामान जल कर राख हो चुका था। उन्होंने कहा कि आग लगने से लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Spread the word