सीटू विस्तार अभियान को लेकर बालको यूनियन कार्यालय में हुई बैठक
कोरबा। सीटू जिला कमेटी के द्वारा सीटू विस्तार अभियान के तहत प्रथम बैठक बालको यूनियन कार्यालय में आयोजित की गई। इसमें कोरबा, बालको के नेतृत्वकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सीटू के अध्यक्ष एसएन बैनर्जी व छ.ग. सीटू के उपमहासचिव वीएम मनोहर ने बैठक की अगुवाई की।
वीएम मनोहर ने बताया कि विभिन्न जिले में कोल इंडिया के नेतृत्वकारी साथी असंगठित क्षेत्र के अंदर यूनियन के गठन के लिए हर संभव मदद करेंगे। आने वाले समय में विभिन्न जिले के सदस्यों की भी एक बैठक आयोजित की जानी चाहिए, जिससे की सीटू विस्तार अभियान को सफल बनाया जा सके। बैठक में जिला कमेटी के तरफ से छतीसगढ़ के अंदर विभिन्न यूनियन का निर्माण जैसे-छतीसगढ़ स्वच्छता सहायता कर्मचारी यूनियन, प्रगतिशील देहड़ी पट्टी ठेला यूनियन, छ.ग. परिश्रमि निर्माण यूनियन, छतीसगढ़ शासकीय आउटसोर्सिंग कर्मचारी यूनियन, सीमेंट के कर्मचारियों का यूनियन जैसे संगठनों के गठन पर वृहद परिचर्चा व संगठन निर्माण की रुपरेखा पर चर्चा कर सीटू विस्तार अभियान की शुरुआत की गई। विभिन्न नेतृत्वकारी सदस्यों को नए संगठन निर्माण की जिम्मेदारी भी दी गई।