November 22, 2024

संविदा और अनियमित कर्मचारियों को तत्काल नियमित करने की मांग

0 रैली निकालकर प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन
कोरबा।
पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने आम सभा आयोजित की। आम सभा उपरांत रैली निकालकर प्रशासन को पीएम और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन ने संविदा, अनियमित कर्मचारियों को भी तत्काल नियमित करने की मांग की है।
भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आह्वान पर विभिन्न श्रमिक समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ किया गया है, जिसमें प्रथम चरण में सभी प्रदेशों में जन जागरण अभियान चलाया गया था। दूसरे चरण में जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम हुआ। इसी कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ भर में भी समस्त जिलों सहित कोरबा में भी छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में आईटीआई चौक पर बिजली कर्मचारियों द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को राष्ट्रीय स्तर के श्रमिक समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री और स्टेट पावर कंपनी में प्रदेश स्तर के विभिन्न श्रमिक समस्याओं को लेकर तत्काल निराकरण किया जाने हेतु ज्ञापन दिया गया। आमसभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय मजदूर संघ के मंत्री एवं विद्युत प्रभारी राधेश्याम जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन लागू की गई है, लेकिन विद्युत कंपनी में जो कि स्वयं का राजस्व धारी कंपनी है, उसमें अभी तक पुरानी पेंशन लागू नहीं किया गया है। तत्काल ही कंपनी में भी पुरानी पेंशन लागू किया जाना चाहिए। इस प्रकार कांग्रेस सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि यदि सरकार बनती है तो 10 दिन के भीतर संविदा, ठेका कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा, लेकिन आज 5 साल पूरा होने को है अभी तक किसी भी ठेका कर्मचारी या संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया है। तत्काल उन्हें नियमित करना चाहिए। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग के निर्देशानुसार समस्त ठेका का श्रमिकों को 4000 रुपये श्रमिक सम्मान निधि कंपनी में भी कार्यरत ठेका कर्मचारियों को तत्काल प्रदान करना चाहिए। आमसभा को छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ के महामंत्री नवरतन बरेठ, उपाध्यक्ष शब्बीर मेमन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्ति कर्मचारी संघ के प्रभारी सी एस दुबे सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। आम सभा, रैली व ज्ञापन कार्यक्रम में बिजली उत्पादन के पूर्व, कोरबा पश्चिम बिजली वितरण कंपनी के नियमित तथा ठेका कर्मचारी लैंको शाखा से कर्मचारी, संविदा मजदूर संघ के कर्मचारी सहित अन्य कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी शामिल हुए।

Spread the word