आईपीएस दीपका के विद्यार्थियों ने एसईसीएल के साथ मिलकर निकाली अमृत कलश यात्रा
कोरबा। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शुरू किए गए इस अमृत कलश यात्रा में इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति का परिचय दिया। अमृत कलश यात्रा के दौरान देश के वीर सपूतों को वीर शहीदों को और देश के सैनिकों को नमन किया गया। आजादी के अमृत काल में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव से मिट्टी एवं चावल एकत्रित कर उसे दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भेजा जाएगा तथा इसका उपयोग अमर शहीदों की याद में बनने वाली अमृत वाटिका में किया जाएगा।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने भी अमृत काल के इस पावन उत्सव अर्थात अमृत कलश यात्रा में अपना सहयोग दिया। विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर इस यात्रा में भाग लिया एवं सच्ची देशभक्ति का परिचय दिया। इस अमृत कलश यात्रा में एसईसीएल दीपका क्षेत्र के साथ इंडस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी कदम से कदम मिलाकर अपनी देशभक्ति का परिचय दिया। अमृत कलश यात्रा में एसईसीएल दीपका क्षेत्र के जीएम अमित सक्सेना, दीक्षा महिला मंडल दीपका क्षेत्र की अध्यक्षा आभा सक्सेना, आर.के. शर्मा (एपीएम दीपका) के साथ ही साथ क्षेत्र के बच्चे युवा बुजुर्ग और महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और देश के शहीदों को नमन करते हुए अमृत कलश में अपने घर आंगन की मिट्टी अर्पित कर सहभागिता निभाई और स्वयं को धन्य व महसूस किया। सभी ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया एवं श्रद्धा पूर्वक नमन किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि यह हम सभी जानते हैं कि हमारा देश किन-किन परिस्थितियों से गुजरा है। हमें आजादी दिलाने में हमारे देश भक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी और आज यदि हम अपने घर में, बाजार में या देश के किसी भी हिस्से में स्वतंत्रता पूर्वक विचरण करते हैं, अपनी अभिव्यक्ति को व्यक्त करते हैं तो यह स्वतंत्रता हमें सिर्फ और सिर्फ देशभक्ति की बदौलत ही प्राप्त हुई है।