July 7, 2024

व्यवसाय बढ़ाने शाखा डाकघर के कर्मचारियों किया गया प्रशिक्षित

0 सामुदायिक भवन तिलकेजा में सहायक डाक अधीक्षक जीआर देवांगन ने दिया प्रशिक्षण
-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
उप संभाग कोरबा के अंतर्गत शाखा डाकघर के कर्मचारियों को व्यवसाय बढ़ाने हेतु सामुदायिक भवन तिलकेजा में प्रशिक्षण दिया गया। उप डाकघर भैसमा, बाराद्वार, मानिकपुर कॉलरी, रजगामार व सारागांव के अंतर्गत आने वाले सभी शाखा डाकपाल, सहायक शाखा डाकपाल एवं जीडीएस कर्मचारियों को सहायक डाक अधीक्षक कोरबा जीआर देवांगन ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
देवांगन ने कहा कि अपने शाखा डाकघर में अधिक से अधिक व्यवसाय कर विभाग के लक्ष्य को पूरा करें। खुद के लिए अच्छी इंसेटिव में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सभी शाखा डाक कर्मचारियों को अपने क्षेत्र में लोगों से प्रतिदिन संपर्क बनाकर रखना चाहिए। उनसे अच्छा व्यवहार करनें तथा डाक विभाग में चल रही सभी योजनाओं को बताएं। इससे आज नहीं तो कल जरूर वह ग्राहक बनेगा। उन्होंने बताया कि इसीलिए डाक विभाग सभी नियमित एवं जीडीएस कर्मचारियों को डाक कर्मयोगी बना रही है, जिसके लिए डाक कर्मयोगी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें सभी से प्रश्न पूछा जा रहा एवं ऑनलाइन परीक्षा भी ली जा रही। सभी को परीक्षा पास करना अनिवार्य है। अभी वर्तमान में डाक कर्मयोगी का प्रशिक्षण युद्ध स्तर पर चल रहा है। सभी को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें सात-आठ तरह के प्रशिक्षण शामिल हैं। सभी के लिए अलग अलग परीक्षा दिया जा रहा है एवं सभी को अलग-अलग प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। एक भी कर्मचारी न छूटे इसके लिए प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। सहायक डाक अधीक्षक कोरबा ने बताया कि डाक अधीक्षक बिलासपुर एचआर साहू द्वारा बिलासपुर संभाग को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पर लाना है, जिसके लिए सभी कर्मचारियों को पहले प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी व्यवसाय को करने के पहले उस व्यवसाय की संपूर्ण जानकरी होना आवश्यक है। उसी तरह डाक विभाग चाहता है कि अपने सभी कर्मचारियों को विभाग की योजनाओं की संपूर्ण जानकरी हो, तभी अच्छा व्यवसाय किया जा सकता है। सभी जानकरी होने से ग्राहक एक न एक योजना पर आकर्षित होगा। अपने यहां एसबी बचत, रिकरिंग, सुकन्या खाते, फिक्स टाइम डिपाजिट, आरपीएल आईपीएल आईआईपीपीबी के साथ अन्य अनेक दुर्घटना स्वास्थ्य बीमा आदि किया जाता है, जिसकी संपूर्ण जानकरी होना आवश्यक है। तभी आप ग्राहकों को बता पायेंगे और अच्छा व्यवसाय कर पायेंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मैनेजर जय किरण ने प्रशिक्षित करते हुए कहा कि एक दुकानदार के पास सभी तरह का समान होता है, जिससे ग्राहक वहीं आता है। उसको कहीं नहीं भटकना पड़ता है। उसी तरह डाक विभाग के पास सभी तरह की योजनाएं हैं, जिसकी जानकारी आपको होना आवश्यक है। अभी इंटरनेट सोशल मीडिया का जमाना है। विभाग सभी कर्मचारियों को मोबाइल देकर इंटरनेट से जोड़ रहा है एवं प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। सभी को प्रशिक्षित होना आवश्यक है। आप इंटरनेट से नहीं भाग सकते। प्रशिक्षण में डाक अधीदर्शक विक्रम सिंह सहित सभी शाखा डाकपाल, सहायक डाकपाल, जीडीएस उपस्थित रहे।

Spread the word