स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत की गई महाविद्यालय परिसर की सफाई
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत समस्त विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छ भारत की स्वच्छांजलि देने के उद्देशय से शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार की रासेयो इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय के बाहरी एवं भीतरी परिसर, क्रीड़ा मैदान तथा एनएसएस गार्डन में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने परिसर में झाड़ू लगाने के साथ-साथ झाड़ियां काटी एवं कूड़ा निस्तारण किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन तथा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक नेपाल सिंह राजपूत ने कहा कि एक सच्चा स्वयंसेवक वही है जो कहीं भी, किसी भी परिस्थिति में आप से बढ़कर दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहे। प्रो. पांडेय ने आसपास साफ-सफाई रखने का महत्व समझाते हुए कहा कि यह कार्य सभी के सहयोग से ही संभव है। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के यूपनारायण यादव, मनीष पैकरा, आकाश कुमार, भूपेंद्र पाल कंवर, मुकेश कुमार, विक्रम सिंह, अखिलेश कुमार, देव प्रकाश, जीत प्रकाश, रामशरण श्रीवास, कोमल जांगड़े, गजेंद्र कुमार लहरे, भारती कुंभकार, नम्रता साहू, भावना एवं अन्य स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही। विदित हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं को समाज से जोड़ने वाली भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से संचालित एक सक्रिय योजना है जिसका उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करना है।