November 23, 2024

बोईदा रासेयो ने हरदीबाजार थाना को अमृत कलश प्रदान कर किया भ्रमण

कोरबा। प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण में बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मेरा माटी मेरा देश के तहत अमृत कलश यात्रा के साथ हरदीबाजार थाना को आपसी सौहार्द, एकता, अखंडता सेवा भाव हेतु अमृत कलश प्रदान किया। यात्रा के दौरान बताया गया कि भारतभूमि के एक-एक कण से मिलकर इस कलश का निर्माण हुआ है। हम सबको मिलकर सदैव भारत भूमि की रक्षा व सेवा कर इसको संरक्षित रखना अत्यंत जरूरी है। इस दौरान पूरे थाने का क्रियाकलाप व समस्त गतिविधियों को समझने का भी मौका मिला।
हरदीबाजार थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय ने सरलता पूर्वक समस्त विभागों के बारे में बताते हुए निजात नशे से दूर रहना, ट्रैफिक नियमों का पालन करना, शिक्षा पर जोर देते हुए नैतिक कार्यों हेतु अग्रसर होना समस्त अनैतिक कार्यों से दूर रहकर एक जवाबदार नागरिक बनने प्रेरित किया। इस कार्य में थाना के विजय सिंह, मनोज मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह बैस, ओमप्रकाश डिक्सेना, चंद्रशेखर, गौतम पटेल, प्रवीण राजवाड़े, कमल केवर्त, प्रफुल्ल साहू, गौकरण श्याम, कमल साहू, सोहन पटेल, लक्ष्मीनारायण, ललिता मरावी ने पूर्ण सहयोग दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय से परमेश्वर राम मराठा, छाया रानी कुर्रे व स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार यादव, लकेश्वर कुमार श्रीवास, टीसा मरावी, रितु पटेल, तोशिका पटेल, सरस्वती पटेल, भूपेश पटेल, दिव्या कंवर, सोना सरुता, प्रतीक्षा गेंदले, तुलसी पटेल, रिया ओग्रे, रितु पटेल, आर्यन श्याम, चंदा पटेल, भूमिका पटेल, गिरीश नायक, रघुनाथ पटेल, जुगेश पटेल, भूपेंद्र कंवर, महेश्वरी पटेल, पायल राज, महेंद्र पटेल, गितेश जगत, निशा मरकाम, मनीषा पटेल, साहिल नायक, सौरभ पटेल, अश्वनी कंवर, नरेंद्र मरावी, निशा पटेल, रजनी पटेल, दिव्या कंवर, नंदनी ओग्रे, रितु पटेल, ममता महिलांगे, माया, आरती पटेल, आस्था नायक, खिलेंद्र मरावी, आकाश पटेल, कृष्णा पटेल, राजदेव पटेल, तन्मय पटेल, अनिषा पटेल, शिवकुमारी पटेल, प्रिया पटेल, सोनू पटेल, प्रतिभा चौहान, संतोषी मरावी, सरोजनी प्रजापति, दुर्गा पटेल, स्नेहा पटेल, शालिनी ओग्रे उपस्थित रहे। मुख्य रूप से राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान सराहनीय है।

Spread the word